AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन....
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग एवं बीमा संस्था, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में जनरेटिंग अवेरनेस एंड बिल्डिंग करियर विषय पर छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य बीमा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं से विद्यार्थियों का परिचय करवाना तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री वी.पी. महेष्वरी, सेवा निवृत्त, जिला प्रबंधक, एल.आई.सी. के साथ सुश्री गौरी चतुर्वेदी, सलाहकार एवं श्री धानेष चतुर्वेदी, सचिव, भोपाल बीमा संस्था उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय अनिष्चितता से भरा हुआ है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को भविष्य सुनिष्चित करने हेतु बीमा एवं उससे संबंधित समस्त जानकारी का ज्ञान आवष्यक है। छात्राएं इस कार्यक्रम का लाभ लेते हुए जानकारी एकत्रित करें तथा परस्पर वार्तालाप में उच्च क्षमताएं विकसित करें।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री वी.पी. महेष्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जीवन बीमा एक उद्योग की तरह निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। बीमा पाॅलिसी का मुख्य उद्देष्य किसी प्राकृतिक विपदा, चोरी अथवा किसी दुर्घटना की स्थिति के साथ स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र में व्यक्ति एवं उसके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करना होता है। आपने बीमा के दो प्रकार बताते हुए कई प्रसिद्ध बीमा पाॅलिसी एवं उनके लाभ की जानकारी दी तथा एल.आई.सी. को सबसे अधिक भरोसेमंद बताया। एल.आई.सी. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा प्रदान करती है।सुश्री गौरी चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बीमा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य बहुत आवष्यक है। इस क्षेत्र में समय तथ ऊर्जा के साथ अपनी बात को अच्छे से समझाने का कौषल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्राएं अपनी रूचि को ध्यान रखते हुए इस क्षेत्र में कार्य कर सकती हैं। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त वाणिज्य विभाग को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment