728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मनुवाभान टेकरी में ड्रिप इरीगेशन के लिए वृक्षों के पास मटके लगाकर अपनायी जा रही है सींचने की अदभुत तकनीक।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मनुवाभान टेकरी में ड्रिप इरीगेशन के लिए वृक्षों के पास मटके लगाकर अपनायी जा रही है सींचने की अदभुत तकनीक।


विगत दिवस मनुवाभान टेकरी, एयरपोर्ट रोड में ग्रीन क्लीन सोसायटी की सम्पूर्ण टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के पूर्व जनरल ई.पी.एस. रावत एवं सबधाणी कोचिंग इन्स्टिटयूट के डायरेक्टर आनंद सबधाणी ने शामिल होकर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में पधारे आनंद सबधाणी ने कहा कि मैं बहुत जगह वृक्षारोपण में भाग लेता रहता हूँ, पौधें लगाना आसान है परंतु उसे सींचना बहुत मुश्किल है, लेकिन आज मुझे प्रसन्नता हो रही है कि ग्रीन क्लीन की टीम ने विशेष रूप से ड्रिप इरीगेशन के उद्देश्य से वृक्षों के पास मटके लगाने की विधि को अपनाकर इसे सींचने की अदभुत तकनीक का निजात कर लिया है।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय सेना के पूर्व जनरल ई.पी.एस. रावत ने प्रो.मनोज गौर, संजय तिवारी, सचिन भागवत, पूजा गौर, अतुल सिंह, सुश्री तब्बू एवं अन्य के प्रयासों को भी सराहा।

भवदीय

(आनंद सबधानी)

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मनुवाभान टेकरी में ड्रिप इरीगेशन के लिए वृक्षों के पास मटके लगाकर अपनायी जा रही है सींचने की अदभुत तकनीक। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com