728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- देश भक्ति फिर जगे की कामना के साथ संस्कार विद्यालय में 16 दिसम्बर 1971 (विजय दिवस) का मनाया गया

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- देश भक्ति फिर जगे की कामना के साथ संस्कार विद्यालय में 16 दिसम्बर 1971 (विजय दिवस) का मनाया गया।


 दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में विजय दिवस 16 दिसम्बर 1971 इंडो-पाक युद्ध विजय दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भगवताचार्य पंडित अमरीष गोस्वामी, अतिथि श्री जगदीष आसवानी, संस्था के अध्यक्ष श्री सुषील वासवानी, उपाध्यक्ष श्री सुरेष राजपाल, सचिव श्री बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष श्री चन्दर नागदेव, श्री लाल ग्वालानी द्वारा माँ सरस्वती एवं संत षिरोमणी हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व माल्र्यापण कर किया गया। तत्पष्चात हेलीकाप्टर क्रैष में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष श्री सुषील वासवानी ने आए हुए अतिथियों का परिचय देते हुए कहा कि सन् 1971 के युद्ध के बारे में बताते हुए कहा कि आज 1971 के युद्ध जिसकों हम विजय दिवस के रूप में मनाते है जिसकों आज 50 वर्ष पूर्ण हो गए है 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दात खट्टे कर दिए और बांगलादेष को आजाद करवाया था इस प्रकार भारतीय सेना ने बहादुरी का काम करके अपना नाम इतिहास में ऊंचा कर दिया। कार्यक्रम में मख्य अतिथि के रूप में पधारें पंडित श्री अमरीष गोस्वामी ने सभी के विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम जीवन में दो तरह के युद्ध लड़ते है एक अन्दर और दूसरा बाहर अन्दर के युद्ध में हमें अपने मन से बुराईयों को मिटाना है और अपने कार्यो को ईमानदारी से करें तभी हमारा आत्म सम्मान बड़ेगा। संस्था के सचिव श्री बसंत चेलानी ने सभी को विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देष भक्ति निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है कितने ही वीर देष को बचाने में शहिद होते है। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए का कहा कि हमें अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए और देष सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित भ्श्री जगदीष आसवानी ने कहा कि हमारा देष विष्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है और निरंतर आगे बढ़ रहा है उन्होंने युद्ध के बारे में बताते हुए कहा कि सन् 1971 में 3 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक 13 दिनों के युद्ध में भारतीय सेना ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की और 93000 सैनिको को सरेण्डर कराया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देष भक्ति पर आधारित भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। । इस अवसर पर श्री विष्णु बंसल, श्री अजय मितल, विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या श्रीमती मीनल नरयानी, प्राधानाचार्या सुश्री मृदुला गौतम, समस्त षिक्षक षिक्षकाएं एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका श्रीमती प्रिया थानवानी ने किया कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री चन्दर नागदेव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए युद्ध में शहिद हुए सभी सैनिको को नमन किया एवं भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- देश भक्ति फिर जगे की कामना के साथ संस्कार विद्यालय में 16 दिसम्बर 1971 (विजय दिवस) का मनाया गया Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com