AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- क्रिसमस पर दिव्यजीवन संस्था द्वारा कच्ची बस्ती के बच्चों को खिलाया पोषण युक्त खाना।
भोपाल: शहर की जानी मानी दिव्यजीवन संस्था द्वारा न्यू मार्केट ओर बैरागढ़ की कच्ची बस्तियों में मासूम बच्चों को एक थाली पोषण वाली योजना के तहत खाना खिलाया गया। अध्यक्ष डॉ. दिव्या भरथरे ने बताया कि कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को uchit पोषण युक्त आहार नही मिल पाने की वजह से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हो रहे है , एसे में दिव्यजीवन संस्था द्वारा “एक थाली पोषण वाली” नाम से योजना शुरू की है इसमें किसी का जन्मदिवस या पुण्यतिथि होने पर लोगों द्वारा दिव्यजीवन संस्था से सम्पर्क किया जाता है। संस्था के सदस्यों द्वारा कच्ची बस्तियों में जाकर मासूम बच्चों को बिठा कर पोषण युक्त भोजन कराया जाता है।
0 Comments:
Post a Comment