AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- बैरागढ़ में महंगाई के विरोध को लेकर कॉन्ग्रेस ने निकाली जन जागरण यात्रा..
कपड़ों पर 5 परसेंट से 12 परसेंट जीएसटी और बढ़ती हुई महंगाई भ्रष्टाचार जीएसटी को लेकर निकाली यात्रा बैरागढ़ में सीहोर नाके से बस स्टैंड तक जन जागरण यात्रा निकाली गई।बढ़ती महंगाई के विरोध में आज बैरागढ़ ब्लॉक कांग्रेस ने जन जागरण यात्रा निकाली गई यात्रा बैरागढ़ कालका चौराहे से बैरागढ़ बस स्टैंड तक निकाली गई वहीं इस जन जागरण यात्रा का उद्देश्य बढ़ती हुई महंगाई का विरोध और कपड़े पर 5 परसेंट से बढ़ाकर 12% जीएसटी का विरोध करने के लिए आज कांग्रेस के नेता सड़कों पर निकले और जन जागरण यात्रा निकाली गई इस मौके पर भोपाल के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा हुजूर प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी बैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मारण, मधु चांदबानी आत्माराम सूर्यवंशी महेश गुरबाणी, प्रकाश विधानी, त्रिलोक दीपानी सहित कांग्रेसी नेता शामिल हुए
0 Comments:
Post a Comment