728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- दिन दुखियो और जरुरतमंदों की सेवा करने से ही मानव जीवन सार्थक होता है : भगवानदेव ईसरानी

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :- दिन दुखियो और जरुरतमंदों की   सेवा करने से ही मानव जीवन सार्थक होता है  : भगवानदेव ईसरानी 


श्री गुरुकृपा सेवा समिति ने कम समय में ही सेवा के सरहानिय कार्य किए : नरेश ज्ञानचंदानी संत हिरदाराम साहिब जी के महानिर्वाण दिवस पर श्री गुरुकृपा सेवा समिति ने 75 महिलाओं को स्वेटर एवं शाल वितरित की संत हिरदाराम साहिब जी की 15 वी पुण्यतिथि पर श्री गुरुकृपा सेवा समिति द्वारा स्वेटर एवं शाल वितरित सेवा कार्य किया गया यह जानकारी देते हुए समिति की उपाध्यक्ष भावना उदासी ने बताया की आज साईं हरचुराम दरबार में समिति के सदस्य लखमीचंद बतरा जी के सौजन्य से  75 गरिब  महिलाओं को स्वेटर एवं गरम शाल वितरित की गई जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंधी सैंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी,हुजुर विधानसभा से रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेश


ज्ञानचंदानी,सिंधी सैंट्रल पंचायत के सचिव दिनेश मेघानी, गांधी नगर ब्लाॅक अध्यक्ष एवं समाजसेवी आनंद सबधाणी, राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिलाध्यक्ष मनिष तोलानी समाजसेवी तेजुमल शेवरामानी  उपस्थित हुए यहां पर सर्वप्रथम संत हिरदाराम  साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा कार्य की शुरुआत की गई  इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीं गुरुकृपा सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने कहा की संत  हिरदाराम साहिब जी ने हमेशा हमें यही प्रेरणा दी की हमें हर समय जरुरमदो की सेवा करते रहना चाहिए आज उन्हीं की कुपा से हम से जो हो सकता है इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहते हैं यहां विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सिंधी सैंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी जी ने  कहा की दिन दुखियो की सेवा करने से मानव जीवन सार्थक होता है और‌ जितना हो सके इस मानव जीवन में एक दुसरे के सहयोगी बनकर गरिब एवं असहाय परिवारों की  मददगार बनकर अपने समाज और अपने देश के लिए हर संकट के समय तत्पर खङे रहना चाहिए यहां पर मुख्य रूप से उपस्थित हुए हुजुर विधानसभा से रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि कम समय में श्री गुरुकृपा सेवा समिति ने सेवा के रुप में अपनी अलग पहचान बनाई है जिस प्रकार समिति के सदस्य आपसी सहयोग से इस प्रकार  गरिबों की सेवा करते रहते हैं यह बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है यहां  सिंधी सैंट्रल ‌पंचायत के सचिव दिनेश मेघानी ने कहा कि संतों की नगरी में संत जी की  बरसीं पर यह सेवा करना  बहुत ही नेक कार्य है इस अवसर पर समाजसेवी आनंद सबधाणी ने कहा कि  ठंड के समय गरिबों एवं जरुरतमंदों को  स्वेटर एवं शाल देना सबसे बङी सेवा है और यह सेवा श्री गुरुकृपा सेवा समिति ने करके अपने आप में एक मिसाल पेश की है यहां पर कार्यक्रम का संचालन राकेश शेवानी ने किया तथा आभार मुकेश आहुजा ने व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी  महासचिव प्रकाश विधानी उपाध्यक्ष भावना उदासी, सलाहकार मुकेश उदासी सचिव  शम्मी गंगवानी, मुकेश आहुजा राकेश शेवानी नरेश शेवकानी,वासु वाघेला किशोर साधवानी  जगदीश सांवले,पुनम यादव रकमणी नाथ प्रिया सोनी कविता सिंह सोना मिणा ज्योती पुरविया राकेश डुलानी  सुमित पंजवानी, राजेश केवलानी हनी पंजवानी  सहित बङी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं 

भावना उदासी

उपाध्यक्ष

श्री गुरुकृपा सेवा समिति

संत हिरदाराम नगर

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- दिन दुखियो और जरुरतमंदों की सेवा करने से ही मानव जीवन सार्थक होता है : भगवानदेव ईसरानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com