MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा
जाॅय आॅफ गिविंग-देने का सुख कार्यक्रम आयोजितगुरूवार, दिनांक 23 दिसम्बर, 2021, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के जन्मदिवस पर जाॅय आॅफ गिविंग-देने का सुख कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को ऊनी वस्त्र एवं कम्बल वितरित किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के षिष्य एवं शहीद हेमू कालानी ऐजूकेषनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी मानव सेवा ही माधव सेवा है की भावना पर कार्य करने हेतु सदैव हमें मार्गदर्षित करते हैं। उनके मार्गदर्षन एवं प्रेरणा से हमारी छात्राएं अपना सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्षन कर मानव सेवा हेतु अपना योगदान दे रहीं हैं। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम छात्राओं में मानवीय गुणों का संचार कर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियों सहित 15 स्वयंसेविकाएं उपस्थित थीं।
0 Comments:
Post a Comment