AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम स्कूल के छात्र मनीष इसरानी का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीएद्ध में चयन।
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के शुभाशीष एवं संस्थान के प्रेरणा पुरुष संत सिद्ध भाऊजी के सतत अभिप्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिठी गोबिंदराम स्कूल के छात्र मनीष इसरानी ने श्राष्ट्रीय रक्षा अकादमीश् ;एनडीएद्ध की लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मातृभूमि के प्रति अपने अभीष्ट मार्ग को समर्पित किया। छात्र मनीष इसरानी कक्षा 12वीं ;सत्र 2020.21द्ध की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के विज्ञान संकाय के टॉपर रहे हैं एनडीए किसी भी छात्र के लिए भारतीय सुरक्षा दल तक पहुँचने का प्रवेश द्वार हैए जो विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र बल अर्थात भारतीय थल सेनाए जल सेनाए वायु सेना के लिए शिक्षित करती है।संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊ जी ने छात्र को उसकी इस शानदार एवं भव्य उपलब्धि हेतु असीम शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए उसके भावी जीवन की उज्ज्वल एवं मंगल कामना की।उल्लेखनीय है कि कर्नल नारायण परवानी जी के मार्गदर्शन में छात्र ने अपनी मातृभूमि के प्रति अपने देश. प्रेम को प्रतिभ।संमिठी गोबिंदराम स्कूल के छात्र मनीष इसरानी का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीएद्ध में चयन परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के शुभाशीष एवं संस्थान के प्रेरणा पुरुष संत सिद्ध भाऊजी के सतत अभिप्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिठी गोबिंदराम स्कूल के छात्र मनीष इसरानी ने श्राष्ट्रीय रक्षा अकादमीश् ;एनडीएद्ध की लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मातृभूमि के प्रति अपने अभीष्ट मार्ग को समर्पित किया। छात्र मनीष इसरानी कक्षा 12वीं ;सत्र 2020.21द्ध की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के विज्ञान संकाय के टॉपर रहे हैं।एनडीए किसी भी छात्र के लिए भारतीय सुरक्षा दल तक पहुँचने का प्रवेश द्वार हैए जो विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र बल अर्थात भारतीय थल सेनाए जल सेनाए वायु सेना के लिए शिक्षित करती है।संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊ जी ने छात्र को उसकी इस शानदार एवं भव्य उपलब्धि हेतु असीम शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए उसके भावी जीवन की उज्ज्वल एवं मंगल कामना की।उल्लेखनीय है कि कर्नल नारायण परवानी जी के मार्गदर्शन में छात्र ने अपनी मातृभूमि के प्रति अपने देश. प्रेम को प्रतिभा के रूप में मुखरित करने का आभामान प्रयास किया।संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव श्री एण्सी साधवानीए सह सचिव श्री केण्एल रामनानीए विद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कांत शर्माए उप.प्राचार्या श्रीमती रीटा गुरबाणीए को.ऑर्डिनेटरए शिक्षकों ने छात्र को उसके कर्मठए परिश्रमए लगन आदि गुणों द्वारा अर्जित इस भव्य उपलब्धि हेतु असीम मंगलकामनाएं संप्रेषित कर उसके दीप्तिमान जीवन की मंगलकामना की।स्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव श्री एण्सी साधवानीए सह सचिव श्री केण्एल रामनानीए विद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कांत शर्माए उप.प्राचार्या श्रीमती रीटा गुरबाणीए को.ऑर्डिनेटरए शिक्षकों ने छात्र को उसके कर्मठए परिश्रमए लगन आदि गुणों द्वारा अर्जित इस भव्य उपलब्धि हेतु असीम मंगलकामनाएं संप्रेषित कर उसके दीप्तिमान जीवन की मंगलकामना की।
0 Comments:
Post a Comment