MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तर पर चयन
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के शुभाशीष एवं संस्थान के प्रेरणा पुरुष संत सिद्ध भाऊ जी के सतत् अभिप्रेरणा में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के होनहार छात्रों ने ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस‘ में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विज्ञान के प्रति अपने सूद्देश्य को समर्पित किया।
‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस‘ एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करता है। प्रतिवर्ष दो लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं तथा अपनी परियोजनाएँ प्रस्तुत करते हैं।
मिठी गोबिंदराम पब्लिक विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ जैन (कक्षा-9 वीं) ने राज्य स्तरीय ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस‘ में चयनित हुआ है। साथ ही इस प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर स्कूल के अन्य छात्र आर्यन पाठक (कक्षा 11वीं), गुलशन आसवानी (कक्षा 8वीं), हर्ष वर्मा (कक्षा 6वी) ने अपने उत्कृष्ट परीक्षा-प्रदर्शन द्वारा शोभनीय सफलता अर्जित की।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के जीवविज्ञान संकाय के शिक्षक श्री कृष्ण कुमार गोखले के मार्गदर्शन में छात्रों ने अपने प्रतिभाओं को मुखरित करने का सार्थक प्रयास किया।
संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊ जी ने छात्रों को उनकी इस शानदार एवं भव्य उपलब्धि हेतु असीम शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए उनके भावी जीवन की उज्ज्वल एवं मंगल-कामना की है।
संस्था-उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी साधवानी, सह-सचिव श्री के.एल.रामनानी, विद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय काँत शर्मा, उप- प्राचार्या श्रीमती रीता गुरबानी, को-ऑर्डिनेटर्स एवं शिक्षकों ने छात्रों को उनके कर्मठ- परिश्रम, लगन, अनुशासन एवं अध्ययनशील आदि गुणों द्वारा अर्जित इस भव्य उपलब्धि हेतु असीम शुभकामनाएँ सस्नेह संप्रेषित कर उनके दीप्तिमान जीवन की मंगलकामना की।
0 Comments:
Post a Comment