AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- माँ आनन्दमयी आश्रम में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित
बैरागढ़ संत हिरदाराम की प्रमुख संस्था श्री श्री माँ आनन्दमयी आश्रम में आज भोपाल उत्सव मेला समिति, विष्णु अग्रवाल एवं स्व. पुष्पा अग्रवाल ट्रस्ट स्मृति में संयुक्त रूप से स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें 535 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम अतिथि कार्यक्रम संयोजक विष्णु बंसल, संचालिका दीदी गुणिता कौर, उपाध्यक्ष, भोपाल उत्सव मेला समिति संतोष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव वाधवानी, श्यामबाबु अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग, स्व. विष्णु अग्रवाल स्मृति समिति के श्याामबाबु अग्रवाल अनिता अग्रवाल, शेलेन्द्र बंसल, कविता बंसल, राजेष अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, राजमोहन अग्रवाल, वेला अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गौषाला में गायों को गुड़, दलिया, रोटी हरी खास गायों को खिलाया गया। आज शनिचारी अमावस्या के अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भोजन व्यवस्था स्व. विष्णु अग्रवाल एवं पुष्पा अग्रवाल की स्मृति में रखा गया। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य रामनारायण तिवारी, गुणिता कौर, आचार्य पं. अषोक शर्मा, नितिन अग्रवाल, महेष गर्ग, राकेष मनसुखानी, दिनेष वाधवानी, दिलीप , राकेष जैन, सनीष जैन, राजकुमार अग्रवाल, सुषील वासवानी, बसंत चेलानी, चन्दर नागदेव, अनिल अग्रवाल, प्रदीप तेजवानी एवं विद्यालय के समस्त षिक्षकगण उपस्थित थे। भोपाल उत्सव मेला समिति ने भविष्य में भी विद्यार्थियों को आवष्यक सामाग्री देने एवं मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को स्कालरषिप देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में आभार गुणीती दीदी द्वारा किया गया।
विष्णु बंसल
0 Comments:
Post a Comment