AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल:- सुदर्शन चक्र कोर का स्वर्णिम विजय वर्ष साइकिल अभियान भोपाल पहुंचा
1. स्वर्णिम विजय वर्ष और डेजर्ट कम्युनिकेटरों के स्वर्ण जयंती समारोह को मनाने के लिए, 27 नवंबर 2021 को जैसलमेर (राजस्थान) से रवाना किया गया एक साइकिल अभियान 8 दिसंबर 2021 को अपने गंतव्य स्थान भोपाल पहुंचा।
2. 12 साइकिल चालकों की टीम ने 12 दिनों में 1000 किलोमीटर की दूरी तय की, जहां उन्होंने उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया । टीम ने रेजिमेंट की स्थापना से लेकर अब तक के उसके सुनहरे सफर को भी फिर से जीवंत किया।
3. सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने साइकिल अभियान को झंडी दिखाकर उनका स्वागत किया। 12 दिनों के अभियान ने जैसलमेर, जोधपुर, बार, नसीराबाद, कोटा, राजगढ़ को कवर किया और अंत में भोपाल में समाप्त हुआ।
4. यात्रा के दौरान साइकिलिंग टीम ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के साथ बातचीत की और आगे विभिन्न स्कूलों में युवाओं के साथ जुड़कर उन्हें साहसिक गतिविधियाँ ओर भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments:
Post a Comment