AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भोपाल कुन्नूर हादसे में शहीद जितेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल।
सेना के विशेष विमान से दिल्ली से पहुंचा भोपाल ओल्ड एयरपोर्ट भोपाल के ओल्ड एयरपोर्ट से सीहोर के लिए होगा रवाना।CDS बिपिन रावत के साथ शहीद हुए थे सीहोर धामन्दा के जितेन्द्र कुमार भोपाल स्टेट हैंगर से गांधी नगर- मुबारकपुर-भोपाल -
बायपास- 11 मिल इंदौर रोड- खजूरी-फंदा होते हुए सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर सीहोर सेना से कर्नल आनंद गोखले, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा, याद करते हुए भावुक हो उठते हैं और यह शायद सैनिक का एक सपना होता है देश के लिए शहादत देने का और अपने को पूरा किया है उन्होंने और भोपाल के जिला कलेक्टर जो है वह भी यहां पर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं पुष्प चक्र अर्पित कर कुलूर हादसे में जो तेरा जवान जो शहीद हुए उन में से एक थे पीएसओ से टीडीएस जनरल बिपिन रावत के जीतेंद्र कुमार वर्मा पैरा कमांडो ट्रेनिंग के बाद बेहद सकते हैं जो आपको यहां पर दिखाई दे रहे हैं नाम है।भोपाल पुलिस कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर इरशाद वाली, मंत्री विश्वास सारंग सुमित पचौरी बीजेपी भोपाल जिला अध्यक्ष ने दे रहे श्रधांजलि।
0 Comments:
Post a Comment