AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन।
मंगलवार, दिनांक 07 दिसम्बर, 2021, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल के वाणिज्य विभाग एवं क्रेज़ी बेग्स के संयुक्त तत्वावधान में वोकल म्युजिक पर आधारित छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य गायन की कलात्मक तकनीक सीखने की इच्छुक छात्राओं को बेहतर एवं व्यापक शैक्षिक आधार प्रदान करना था। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शैलेन्द्र सैनी, प्रबंधक, क्रेज़ी बेग्स, श्री अभिमन्यु केसवानी, कीबोर्ड प्लेयर एवं श्री गौरव सिंह, गिटार प्लेयर उपस्थित थे।इस अवसर पर स्वागतीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत के साथ संगीत मानव समाज की कलात्मक उपलब्धियों का मूर्तिमान प्रतीक है। संगीत आत्मविष्वास एवं एकाग्रता बढ़ाता है। इसमें रूचि रखने वाली छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है।मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र सैनी ने छात्राओं को क्रेज़ी बेग्स संस्था की यात्रा को बताते हुए कहा कि संस्था में मुख्य रूप से डबिंग तथा पाष्र्व संगीत के साथ विभिन्न धारावाहिकों में संगीत देने का कार्य किया जाता है। संस्था द्वारा महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को भी इसी क्षेत्र में स्वर्णीम अवसर प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विगत वर्ष में आयोजित वोकल म्युजि़क सर्टिफिकेट प्रोग्राम के प्रमाण पत्र छात्राओं को वितरित किए गए। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन हेतु समस्त वाणिज्य विभाग एवं छात्राओं को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment