728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वेबिनार का आयोजन

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वेबिनार का आयोजन


शुक्रवार, दिनांक 24 दिसम्बर, 2021 को संत षिरोमणी हिरदाराम साहिब जी के आषीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्षन एवं प्रेरणा से संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के भाषा विभाग द्वारा महान क्रांतिकारी वीर राजगुरु, भगत सिंह एवं सुखदेव विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर नायकों के माध्यम से छात्राओं में देष भक्ति की भावना जागृत करना था। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. रंजना शर्मा, सहा. प्राध्यापक, इतिहास, शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन, म.प्र. उपस्थित थीं।स्वागतीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि देष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस संदर्भ में यह वेबिनार आजादी के अजय योद्धाओं भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के व्यक्तित्व, स्वतंत्रता के प्रति उनकी चेतना तथा संकल्पों की जानकारी प्रदान करेगा। वेबिनार की मुख्य वक्ता डाॅ. रंजना शर्मा ने कहा कि भारत माता के तीनों वीर सपूतों ने अपने छोटे जीवन काल में आजादी के लिए वैचारिक क्रांति की मषाल जलाई। भगत सिंह ने अंग्रेजी सरकार को यह संदेष दिया कि आदमी को मारा जा सकता है, उसके विचार को नहीं। भगतसिंह बहुत प्रतिभावान होने के साथ एक अच्छे पत्रकार लेखक तथा वक्ता थे। वहीं राजगुरु, निषानेबाज एवं सुखदेव रणनीतिकार थे। भगतसिंह एवं सुखदेव नेषनल काॅलेज के छात्र थे। सुखदेव कुषल नेता के रूप में महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को भारत के गौरवषाली अतीत की जानकारी देते हुए उनमें देषभक्ति का भाव जागृत करते थे। तीनों क्रांतिकारियों ने न सिर्फ भारत माता की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी बल्कि कारावास में होने वाली अमानवीयता एवं अराजकता का भी विरोध किया। अंग्रजों की षड़यंत्रकारी गतिविधियों के कारण तीनों क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई। देष की स्वतंत्रता के लिए तीनों शहीदों ने अदम्य साहस, निर्भिकता तथा वीरता का परिचय दिया।  

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सफल आयोजन हेतु भाषा विभाग को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वेबिनार का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com