AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कमिश्नर प्रणाली -पर पुलिस की पहल बैरागढ के व्यापारीयो के साथ जन-संवाद किया- दिनेश कोशल
भोपाल अति पुलिस उपायुक्त दिनेश कौशल ने किया जन संवाद - जानी समस्याएँ व किया दूर..दिए सुझाव - बीट पुलिस भी करेगी आम जनता से सम्वाद व करेगी पेदल भ्रमण थाना बैरागढ मै अति.पुलिस उपायुक्त मान दिनेश कोशल व थाना प्रभारी ब्रजेश शर्मा के द्वारा बैरागढ के व्यापारीयो के साथ जन-संवाद किया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की व मान के द्वारा व्यापारीयो से सी. सी. टी. वी.कैमरा लगवाने की बात की गयी जिसमें हर दुकान दार एक कैमरा रोड की तरफ अवश्य लगवाएं ,जिससे रोड पर हो रही गतिविधि पर नजर रखी जा सके ओर वो कैमरा रात मे भी चालू रहे ताकि किसी भी समय किसी भी प्रकार की घटना होने पर उस तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके व थाना क्षेत्र के मैन पाइंटो को छोड़कर किसी भी ऐसी एक जगह जहा पुलिस बल के साथ दुकानो पर गार्ड व चौकीदार के लिए व्यापारीगण आपस चर्चा करके एक गार्ड लगाना सुनिश्चित कर ले पुलिस की जो भी मदद की अवश्यकता होगी ,
पुलिस प्रशासन मदद करेगा व कालोनियों मै आपसी सहयोग से कैमरे लगवाये यातायात व्यवस्था मै व्यापारी जगह सुनिश्चित कर ले वहा पार्किग वयवस्था करा देंगे तथा पुलिस अब आम जनता से पेदल भ्रमण कर जन संवाद करेगी व कोरोना के नये वेरिएनट पर भी चर्चा की गई क्या- क्या सावधानी रखनी है जन संबाद मे कपड़ा ऐशोशियन के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी दिनेश वाधवानी चन्द्रप्रकाश इसरानी वासुदेव वाधवानी विकाश ज्ञानचंदानी मनोज जनयानी महेश गर्ग आदि बहुत से व्यापारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे पुलिस लगातार इस तरह के संवाद लगातार जारी रखेगी व आम जनता ने इस पहल के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली की तारीफ़ की गयी
0 Comments:
Post a Comment