विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल 19 दिसंबर को छात्र अधिवेशन करने जा रहा है l या छात्र दर्शविहिप के मध्य भारत प्रांत स्तर पर हो रहा हैl कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के केंद्र महामंत्री मिलन पंडित जी शामिल होंगे जिसके लिए समस्त प्रांत में विहिप बजरंग दल छात्रों की बैठक आयोजित कर रहा है l अधिवेशन की तैयारी के निमित्त संत हिरदाराम जिला में संत प्रखंड बैरागढ़ में नगर कॉलोनी श्री भोले नाथ सिद्ध आश्रम पर बैठक आयोजित की गई जिसमें कई स्कूल एवं कालेज एक के खूब कोचिंग के छात्र उपस्थित रहे ।बैठक में विभाग मंत्री भोपाल के राजेश साहू, जिला सह मंत्री जीतू कटारिया, सत्संग प्रमुख युवराज सिंह मीणा , एबीवीपी के मंत्री हर्ष नागर जी , मोहित रजक , अंकित विश्वकर्मा, हेमंत अहिरवार , विवेक रजक , सुजल कामले, निखिल राजपुत, हेमंत राठौर , विशाल वर्मा आदि कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Comments:
Post a Comment