AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 15 लाख की लागत से बनेगा नईबस्ती मेन रोड - विधायक रामेश्वर शर्मा
नईबस्ती वार्ड 3 की वर्षों की समस्या मेन रोड़ का भूमिपूजन हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा जी द्वारा किया गया,इस बार का भूमिपूजन खास रहा, क्योंकि भूमिपूजन विधायक जी ने खुद ने करके,कॉलोनी के नन्हे मुन्ने बच्चो से करवायाव, विधायक द्वारा आमजन की समस्या सुनी व अधिकारियों को समस्या खत्म करने के दिशानिर्देश दिए,कार्यक्रम का संचालन युवामोर्चा महामंत्री मिक्की दास ने किया,इस खास मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामबंसल, कमल विधानी,वार्ड 3 प्रभारी विकास मारण,सूरज यादव,बबलू चावल,चंदू इसरानी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत ,हर्षित दुबे ,महेंद्र शर्मा,नंदे शर्मा,नंदू भाई,सचिन रजक,अभिषेक शर्मा,विमला शर्मा,हिमांशु,जमना साहू,ॐ प्रकाश,मुकेश रजक,कुडंजी,संजू रजक,सुनील,राहुल,कुशाग्र,शिव ठाकुर,मौजूद रहे,सभी रहवासियों ने विधायक रामेश्वर शर्मा जी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया
0 Comments:
Post a Comment