सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- भजन कीर्तन का आयोजन खाटू श्याम महाराज की सजी फूलों की झांकी।
बैरसिया।। नगर के शेरपुरा स्थित देर रात खाटू श्याम महाराज के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया आयोजन श्री स्याम संकीर्तन परिवार बैरसिया द्वारा आयोजित किया गया नगर में लगातार स्याम बाबा के संकीर्तन होते जा रहे है जिससे भक्तों में अब बाबा स्याम के मंदिर बनने की आशा कर रहे है श्री स्याम संकीर्तन परिवार समिति के सानिध्य में श्याम बाबा का भजन कीर्तन किया गया भजन कीर्तन गाने वाले पार्टी के गायक वेष्णबी राय भोपाल
अनिमेश् शाक्य भोपाल
श्रद्धा तिवारी शेर्या तिवारी नजीराबाद ने श्याम का भजन सुनाते हुए क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है मेरी यह जीवन गाड़ी श्याम चलाता है हरदम यह अपना मुझ पर प्यार लड़ाता है,कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे, जाने कितनो की किस्मत यहां आके संवरी है तिहु लोक में तो कोई और नहीं मेरे बाबा की खाटू नगरी है भजनों ने भक्तों का मन माेह लिया इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष मुकेश बेरागी, सोम गुप्ता, रवि कुशवाह, अजय साहू, ललित शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, प्रीतम कुशवाह, रंजीत लोधी, दिनेश कुशवाह, नंदू कुशवाह, बिशाल कुशवाह, उमेश विश्कर्मा, राघव महेश्वरी, सचिन लोधी, आशु शर्मा, नितिन साहू, गोलू कुशवाह, लोकेश मालवीय, शुभम् राजपूत, शिशुपाल राजपूत, भूरा सहित सेकड़ो स्याम भक्तो ने कीर्तन का आनन्द लिया।
0 Comments:
Post a Comment