728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- मंहगाई के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा, भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने संभाली कमान

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 भोपाल :- मंहगाई के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा, भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने संभाली कमान 


जनता से कहा उखाड फेंको ऐसी निकम्मी सरकार कोभोपाल- आम उपभोग की वस्तुओं, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, कुकिंग आईल सहित कई वस्तुओँ की बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस न्यूमार्केट बाजार में पदयात्रा निकाली पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यकक्ष कैलाश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने न्यू मार्केट टाप-इन-टाउन से जन-जागरण पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'महंगाई हाय-हाय'3 जैसे नारे लगाकर आम लोगो का ध्यान आकर्षित किया। कांग्रेस नेताओं ने बाजार में घूमकर दुकानदारों, ग्राहकों और आम लोगों को बढ़ती महंगाई पर बातचीत कर समझाने का प्रयास किया। पदयात्रा एवं जनजागरण यात्र के दौरान कांग्रेसियों ने साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने और उससे पूर्व कांग्रेस की सरकार में तेल, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढे दामों का अंतर समझाया और बताया कि केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार कैसे बढ रहे है, खाद्य तेलों के दामों के किस प्रकार इजाफा हो रहा है। पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों के दामों पर कितना असर पड रहा है। साथ ही अन्य वस्तुएं भी किस प्रकार महंगी होती जा रही है। महंगाई का विरोध करते हुए कांग्रेस ने भाजपा कि शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा।

पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई से लोगों का जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है। पहले 100 रुपये में थैला भर कर सब्जी और फल आ जाते थे। अब वो ही सब्जी-फल 500 रुपये तक आ रहे हैं। महीने में 15 से 20 हजार रुपये कमाने वाले व्यक्ति को अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। भाजपा की केंद्र में मोदी और राज्य की शिवराज सरकार बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बीते महीनों में पेट्रोल व डीजल के दाम अनाप-शनाप बढ़ाने के बाद मामूली सी राहत दी। महंगाई है कि कम होने का नाम नही ले रही है। किसी भी वस्तुओं के दाम एक बार बढ़ने के बाद कम नहीं हो रहे हैं। दैनिक उपभोग की वस्तुओं और मचिस की डिब्बी से लेकर गैस सिलिंडर, घर बनाने में लगने वाली सीमेंट, रेत, लोहा, ईंट सहित किराने का सामान मोदी सरकार में महंगा हो गया है। ऐसे में आम जनता को अपना घर चलाने में कठिनाई हो रही है। शर्मा ने यह भी कहा कि जो सरकार मंगहाई रोकने में नाकाम साबित हो रही है अब उसे सत्ता में बैठे रहने का कोई औचित्य नही है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भी कांग्रेस के साथ हाथ से हाथ मिलाकर ऐसी निकम्मी सरकार को अगले चुनावों में अपने वोट के दम से उखाड फेंके। पदयात्रा में पूर्व पार्षद गुड्डू चौहानं, ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ ज़की, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संतोष कंसाना, पूर्व पार्षद वहीद लश्करी, पूर्व पार्षद सरोज गुजरे, ब्लॉकध्यक्षण दिनेश मारण, मुजाहिद सिद्दीक़ी, ओम प्रकाश रजक, अजय अग्रवाल, रमेश सेहबानी, हिमांशु धाकड़, शौऐब खान, लता देवरे, सुरेश कामले, ख़ालिद खान, किशन भाटी, राहुल जाधव,बंटी जैन सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए।

भवदीय 

प्रेस सचिव

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- मंहगाई के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा, भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने संभाली कमान Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com