AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वीर सावरकर युवा मंच के माध्यम से अपील संत नगर का जो पुराना बस स्टैंड है बंद हो गया है उसे पुनः चालू किया जाए ।
फाइल फोटो।
वीर सावरकर युवा मंच के अध्यक्ष वीरा स्वामी ने एक प्रेस नोट जारी कर गाय की संत नगर का जो पुराना बस स्टैंड है बंद हो गया है उसे पुनः चालू किया जाए भोपाल की ओर से आने वाली मैजिकों को वहीं पर रोक कर वहीं से भोपाल की ओर रवाना किया जाए पुराना बस स्टैंड बंद हो जाने के कारण संत नगर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है जो मैजिक हैं बस स्टैंड पर ही रुक जाती थी और यहीं से वापस हो जाती थी अब वह संत नगर की मेन मार्केट तक जाती है जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति हो जाती है पहले की तरह मैजिकों को पुराने बस स्टैंड पर ही खाली कराकर यहीं से वापस भोपाल की ओर भेजा जाए जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा मांग करने वालों में संतोष नाथ राकेश यादव अनिल राजपूत आशीष श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव अजीत राम मनाली
0 Comments:
Post a Comment