728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर मैं 80 लाख की लागत से बनाई जाएगी सीसी सड़क हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमिपूजन।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर मैं 80 लाख की लागत से बनाई जाएगी सीसी सड़क हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन



80 लाख से गांधीनगर के झूलेलाल मार्केट में बनेगी सड़क, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन गांधीनगर विकास की नई उड़ान भर रहा है, हम तोड़ने में नही जोड़ने में भरोसा रखते है-  रामेश्वर शर्मा  गांधीनगर के मुख्य बाजार झुलेलाल मार्केट की दशा और दिशा दोनों ही बदलने वाली है, चादर शेडो और बिजली के तारों के जाल में उलझे हुए झुलेलाल मार्केट में 80 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट के साथ 250 मीटर लंबी, 40 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा । शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने झूलेलाल मार्केट की इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन झूलेलाल मार्केट समिति के पदाधिकारियों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया की उक्त सड़क पर डिवाइडर बनाया जाएगा यहीं बिजली के खंबे शिफ्ट होंगे इन्ही खम्बो पर स्ट्रीट लाइट भी लगायी जाएगी । विधायक शर्मा ने कहा कि गांधीनगर विकास की नई उड़ान भर रहा है, गांधीनगर के मुख्य मार्ग का निर्माण हो, बस स्टेंड का निर्माण, व्यावसायिक परिसरों सब्जी मंडी सहित अन्य सुविधाओ के निरन्तर विस्तार के साथ गांधीनगर भोपाल का नया व्यावसायिक नगर बने यह मेरी कल्पना है इसे मैं पूरा करके रहूँगा । विधायक शर्मा ने कहा कि गांधीनगर को व्यावसायिक नगर बनाने की दिशा में गांधीनगर वासियो का जो सहयोग मिल रहा है वह निश्चित ही मुझे ओर अधिक ऊर्जा दे रहा है । विधायक शर्मा ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी जी के नामित नगर गांधीनगर को भी नही छोड़ा गरीबो को सताया गया, चुनचुन कर कार्यवाहियां की गयी विधायक शर्मा ने कहा कि यह हम भी कर सकते है, हमे भी मालूम है कि कौन के पास क्या क्या पेपर है, कहाँ कहाँ से बनवाएं है परंतु हम तोड़ने में नही जोड़ने में भरोसा रखते है । गरीब को सताना यह कांग्रेस का काम है, हम गरीब का सहारा बनकर उसको ताकतवर बनाना जीवन का उद्देश्य मानते है किसी ने सोचा नही था झूलेलाल मार्केट की रोड होगी 40 फिट चौड़ी, विधायक की अपील पर दुकानदारो ने खुद हटाया शेड दोनों तरफ चादर शेड से घिरे हुए गांधीनगर के झूलेलाल मार्केट की सड़क कभी 40 फिट चौड़ी होगी यह कल्पना करना भी मुश्किल था परंतु विधायक रामेश्वर शर्मा की अपील एवं नागरिको का विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रति भरोसा ही कहिए जो व्यापारियों ने स्वयं शेड हटाकर सड़क चौड़ीकरण में सहयोग दिया । शनिवार को सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने पहुंचे विधायक शर्मा ने मंच से सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क आपके व्यापार और गांधीनगर के विकास में चार चांद लगाएगी । ये रहे उपस्थित योगेश वासवानी, राजू मीना, राधे महाराज, मंशा राम आसवानी, कन्हैयालाल लखानी, तुलसीराम बड़बोतिया, अनिल मुठेले, कुसुम शर्मा, देवेंद्र योगी, खूबचंद भगचंदनी, अशोक प्रेमाणी, किशोर वरलानी, सेवक राम लालवानी, विकास चौकसे, सुरेश गंगवानी, सहित अन्य उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर मैं 80 लाख की लागत से बनाई जाएगी सीसी सड़क हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमिपूजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com