विनोद मिश्रा-9584667429
छतरपुर :- तेंदुए रेस्क्यू कर रहे हैं या तमाशा वन विभाग को नसीहत दी।
-छतरपुर शहर के निवासी पिछले तीन दिन से एक जानलेवा जानवर तेंदुए की दहशत में जी रहे है।कल विभाग ने कहा कि तेंदुआ भाग गया।आज पन्ना रोड की रिहायशी कॉलोनी पैराडाइज में फिर तेंदुए को देखा गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर इस कॉलोनी में चल रहे रेस्क्यू को जब मैंने समझा तो पता लगा कि यहां तो खनापूर्ती ही चल रही है।यहाँ देखकर पता चला कि वन विभाग सिर्फ तमाशा देख रहा है।यहां न तो पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम है और न ही तेन्दुए को पकड़ने की कोई रणनीति है।वन विभाग कबअधिकारियों को नसीहत दी कि आप लोग इस समस्या के निदान के लिए गंभीरता बरतें यदि कोई जनहानि हुई तो इसके लिए वन विभाग और सरकार जिम्मेदार होगी।
#अपील
आम जनता से मेरी अपील है किबआप सभी अपने परिवार का ध्यान रखें,तेंदुए का खतरा अभी टला नही है।सावधान रहें
आलोक चतुर्वेदी
पज्जन भैया
0 Comments:
Post a Comment