AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में संत जी के महाप्रयाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित
मंगलवार, दिनांक 21 दिसम्बर, 2021, को ब्रहमलीन संत ािरोमणि हिरदाराम साहिब जी के आाीर्वाद, श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, अध्यक्ष, शहीद हेमू कालानी ऐज्यूकेानल सोसायटी, भोपाल की प्रेरणा, महाविद्यालय के निदेाक श्री हीरो ज्ञानचंदानी के विोष सहयोग से संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में संत हिरदाराम साहिब जी के महाप्रयाण दिवस पर समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ कर उन्हंे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी एक महान आध्यात्मिक गुरू के रूप में अवतरित होकर समाज कल्याण और दुखियों की सेवा के लिये समर्पित रहंे।
हम सभी प्रयास करें कि हमारे कर्म एवं विचार शुद्ध रहें तथा अपने कार्यों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ पूर्ण कर राष्ट्र को समर्पित करें। हम सभी सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने अंतर्मन को सुदृढ़ कर जीवन में उन्नति प्राप्त करें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती दीपिका सक्सेना, सहा. प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक, गैर ौक्षणिक स्टाॅफ एवं छात्राओं ने संत हिरदाराम जी साहिब की कुटिया पर शीा नवाकर मानव सेवा का संकल्प लिया।
0 Comments:
Post a Comment