AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे भोपाल के लाल घाटी सिंगार चोली टीकाकरण महा अभियान टीकाकरण सेंटर का लिया जायजा।
राजधानी भोपाल के सिंगार चोली स्थित शासकीय स्कूल में महा अभियान टीका सेंटर में पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे भोपाल के लाल घाटी सिंगार चोली टीकाकरण महा अभियान टीकाकरण सेंटर का लिया जायजा दूसरा डोस लगाना आवश्यक है - सीएम शिवराज महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का बयान भोपाल में 85 फीसदी सेकंड डोज़ लग चुका है पूरे प्रदेशभर में आज वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है प्रशासन की टीम उन लोगों के घर भी दस्तक दे रही है जिन लोगों ने सेकंड डोज़ अभी तक नहीं लगवाया है हमारा टारगेट है की साल के माह के अंत तक भोपाल में 100 फीसदी सभी को सेकंड डोज़ लग जाए जिससे नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा लोगों को ना रहे।
0 Comments:
Post a Comment