AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पंचवटी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ मिलेंगे 50,000 तक के पुरस्कार- आनंद सबधाणी
लालघाटी, एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी, चर्च के पास क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विगत दिवस हुआ।विल्सन बॉल के साथ खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 64 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, रोज़ाना प्रातः 8 बजे से मैच होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक आनंद सबधाणी ने बताया कि लालघाटी यंग क्लब एवं पंचवटी क्रिकेट क्लब द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिसमें जीतने वाली सीनियर टीमों को प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपए नगद, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपए नगद साथ ही एवं जूनियर टीमों को प्रथम पुरस्कार 5,000 रुपए नगद, द्वितीय पुरस्कार 2,100 रुपए नगद एवं मैन ऑफ द सीरीज को 1,100 रुपए नगद का पुरस्कार दिया जाएगा, पंचवटी क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष विनोद चावला ने बताया कि हमारी कमेटी के सदस्य विन्नू, विनोद, निखिल परिहार, हितेश, कमलेश, बॉबी, भानू, लकी, दीपू, नरेश, हर्ष, रोहन, पंकज, राम, अंश, सचिन, राजेश, शुभाश, सोनू , ग़ौरव ,विनोद, मोहित, विशेष, राजेश पाल , राजकुमार एवं अन्य साथी पूरे टूर्नामेंट का कार्य संभालेंगे। आठ-आठ ओवरों के इस टेनिस विल्सन बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में एलपीडब्ल्यू को छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन किया जाएगा।
कार्यक्रम में संयोजक आनंद सबधाणी एवं संरक्षक गोविन्द गोयल ने सभी खिलाडि़यों की हौसला अफजाई भी की।
युवा युग फ़ाउंडेशन के चयरमेन विजय पांडे एवं बोलीवुड फि़ल्म निर्माता निर्देशक मंजु गौतम प्रथम मैच में पधारें और उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के साथ साथ अभिनय में भी हाथ आज़माना चाहिए।उद्घाटन सीनियर मैच पंचवटी ए एवं पंचवटी बी के बीच हुआ, जिसमें पंचवटी बी ने मैच जीतकर विजयी शुरुआत का आग़ाज़ किया। जूनियर मैच राजू राव फ़ेन्स क्लब एवं अनस्टापेबल के बीच हुआ, जिसमें विजय नगर की टीम राजू राव फ़ेन्स क्लब ने मैच जीता।
मैन ऑफ़ द मैच ओमप्रकाश बॉबी और यश बसरेज़ा रहे।
भवदीय
(आनंद सबधानी)
0 Comments:
Post a Comment