728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- महाप्रयाण दिवस के अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :- महाप्रयाण दिवस के अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 


कर्म योगी संत श्री हिरदाराम साहिब जी के महाप्रयाण दिवस पर नवनिध विद्यालय परिवार ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की....नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में दिनांक 21 दिसंबर को परोपकार के कार्यों में अपना जीवन समर्पित करने वालेए सामाजिक शैक्षणिक क्रांति के सूत्रधार एसत्यए करुणा व सेवा के संदेशवाहक संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी का श्महाप्रयाण दिवसश् पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया द्य प्रेरणा पुरुषए श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की अभिप्रेरणा से विद्यालय परिवार ने श्महाप्रयाण दिवसश् के दिन प्रत्येक व्यक्ति को सेवा व सत्संग की राह पर चलने की प्रेरणा देने वाले संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी को नमन करते हुए भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कीद्य महाप्रयाण दिवस के अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संत श्री हिरदाराम साहिब जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर एचरणवंदन किया । तत्पश्चात विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा श्रामधुनश् का गायन किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय की सभी छात्राओं ने अपनी.अपनी कक्षाओं सेए कक्षाअध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव श्री एण्सीण् साधवानीए विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी एवं सभी शिक्षक . शिक्षिकाओं ने कर्मयोगी संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी का स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं सभी को उनके द्वारा बताए गए सेवा व सत्संग के मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दीद्य विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पूज्यनीय संत जी का मानना था कि यदि समर्पण भावए विश्वास एनिष्ठा एवं ईमानदारी से कोई कार्य किया जाए तो कठिन से कठिन कार्य भी आसान हो जाता है। श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी भी समय.समय पर हमें अपने प्रेरक विचारों द्वारा प्रभुसेवाए मानवसेवाए राष्ट्रसेवा एवं जीवसेवा करने हेतु उत्साहित करते रहते हैं। इसलिए आज के दिन हम सभी संत जी द्वारा बताई गई शिक्षाओं को जीवन में अपनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- महाप्रयाण दिवस के अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com