728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा द्वारा संचालित के.टी. शाहानी हायर सेकण्डरी स्कूल में प्रर्दषनी ‘‘नई सोच नई उड़ान’’ का आयोजन किया गया।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा द्वारा संचालित के.टी. शाहानी हायर सेकण्डरी स्कूल में प्रर्दषनी ‘‘नई सोच नई उड़ान’’ का आयोजन किया गया।


परमहंस संत षिरोमणी हिरदाराम साहिब जी के आर्षीवाद एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्षन में नव युवक सभा द्वारा संचालित के.टी. शाहानी हायर सेकण्डरी स्कूल में आज दिनांक 07.12.2021 को प्रर्दषनी ‘‘नई सोच नई उड़ान’’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा चंद्रयान, भोपाल गैस त्रासदी, अयोध्या मंदिर के. टी शाहानी स्कूल माॅडल एवं अन्य कई प्रोजेक्टस प्रदर्षित किए गए । अतिथियों ने प्रदर्षनी का शुभारंभ संत जी एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रजवल्लित कर किया । तथा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत के.टी. शाहानी बैंड के छात्रों द्वारा किया गया । तत्पष्चात आए हुए अतिथियों ने हवा में गुब्बारे छोड़कर एवं रिबिन काटकर प्रर्दषनी को निरंतर किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री चंद्रभान लालचंदानी जी, डा. दुर्गेष खेमचंदानी, श्री नरेष ज्ञानचंदानी जी, श्री रमेश जनियानी जी, श्री चंदू भैया जी षिक्षाविद श्री विष्णु गेहानी जी, सभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव वाधवानी, महासचिव श्री राजेष हिंगोरानी जी, सचिव श्री महेष दयारामानी जी कोषाध्यक्ष श्री धर्मप्रकाष मोटवानी जी, अंकेक्षक श्री दिनेष वाधवानी, मंघाराम टहिल्यानी जी, श्री गोपाल गिरधानी जी, श्री आइलदास साधवानी जी, श्री कमल प्रेमचंदानी ,श्री कन्हैयालाल लालवानी, श्री नरेन्द्र लालवानी, श्री मुकेश ग्वालानी, श्री बंसत चेलानी जी श्री कन्हैयालाल मोटवानी जी, श्रीमती गुणवंती टहिल्यानी, श्रीमती शीला श्यामनानी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्राचार्य श्रीमती प्रिया बुधानी, ए.टी. शाहानी स्कूल की प्राचार्य सुश्री ज्योति चैहान, सिंधु मिडिल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रिया धर्मदासानी ने प्रदर्षनी में छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टस का अवलोकन किया तथा छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा ।


लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिसमें अध्यक्ष कमलेष रायचंदानी, उपाध्यक्ष श्री कैलाष साधवानी जी, महासचिव श्री विकास गिदवानी सचिव श्री जीतेष सदारंगानी ने भी बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। 


नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, साधु वासवानी स्कूल, जसलोक गल्र्स स्कूल, ज्वाला कान्वेंट स्कूल तथा अन्य कई स्कूल के षिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया ।


अंत में के. टी. शाहानी स्कूल के स्कूल इंचार्ज श्री धर्मप्रकाष मोटवानी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा द्वारा संचालित के.टी. शाहानी हायर सेकण्डरी स्कूल में प्रर्दषनी ‘‘नई सोच नई उड़ान’’ का आयोजन किया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com