MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में अन्तर महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल में दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, एकल एवं समूह नृत्य, कोलाज, क्ले माॅडलिंग, क्वीज़, स्पाॅट पेंटिंग, रंगोली, एकल पारम्परिक नृत्य और समूह लोक नृत्य के साथ स्कीट, माइम, एकांकी, वृक्तत्व कला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देष्य अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों की रूचियों एवं कला को नवीन दिषा प्रदान करना तथा समग्र विकास में योगदान देना था। इस वर्ष युवा उत्सव की थीम आजादी का अमृतमहोत्सव विषय पर आधारित थी जिसमें स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जीवन उत्सर्ग करने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि छात्राओं की प्रतिभा को सही दिषा प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर छात्राएं क्षमता विकसित करें एवं उत्तरोत्तर प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हों।
समस्त कोविड नियमों का पालन करते हुए समस्त प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सफल आयोजन हेतु समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य. की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment