AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में नेषनल पेंषन स्कीम पर विषेष सत्र का आयोजन।
गुरूवार, दिनांक 09 दिसम्बर, 2021, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के संयुक्त तत्वावधान में नेषनल पेंषन स्कीम पर एक विषेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विषय विषेषज्ञ के रूप में श्री पवन दयारामानी, प्रभारी, आई.सी.आई.सी.आई. प्रोडेंषीयल एवं एन.पी.एस. उपस्थित थे। इसका उद्देष्य कर्मचारियों को सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय पेंषन प्रणाली की समस्त जानकारी उपलब्ध कराना था।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि वर्तमान समय में भविष्य के लिए आर्थिक स्थिरता बनाना बहुत आवष्यक है। एन.पी.एस. एक सहनिवेष योजना है, इसके माध्यम से आकर्षक दीर्घकालीक बचत की जा सकती है। आषा है इस सत्र से सभी लाभान्वित होंगे।विषय विषेषज्ञ श्री पवन दयारामानी ने बताया कि राष्ट्रीय पेंषन प्रणाली एक उचित तरीके से निवेष विकल्प एवं पेंषन निधि के चुनाव की विभिन्नता प्रदान करता है। अभिदाता एक निवेष विकल्प से अन्य में जा सकता है। निजी क्षेत्र में यह सबसे बड़ी निवेष योजना है। इसमें कर में छूट के प्रावधान के साथ ही नियोक्ता तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद आवष्यकता पड़ने पर विवाह, षिक्षा, गहन चिकित्सा, जायदाद खरीदना एवं किसी व्यवसाय को प्रारंभ करने हेतु रकम निकाल सकता है। इसमें निवेष में लचीलापन, सुरक्षा तथा बाजार आधारित प्रतिफल मुख्य बिन्दु है।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सफल आयोजन हेतु समस्त महाविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment