AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में संस्था के प्रेरणा पुंज व मार्गदर्शक श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी का जन्मदिवस हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक मनाया गया।
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लिए 23 दिसंबर का दिन बहुत ही महत्व रखता है द्य यह दिन सत्यए अहिंसाए दयाए करुणा व परोपकार जैसे सर्वश्रेष्ठ मानवीय मूल्यों की शिक्षा देने वाले हमारे प्रेरणास्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी का जन्म दिवस है द्य इस दिन को विशेष बनाने हेतु नवनिध परिवार ने संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की अच्छी सेहत व दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्हें हृदयतल से शुभकामनाएँ दीं द्य
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी ए सचिव श्री एण्सीण्साधवानी ए विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ए समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी को जन्मदिवस की बधाई दी एवं सभी ने कामना की कि हमारे जीवन में आपकी शिक्षाओं का प्राकट्य हो एइस हेतु हम सदा प्रयत्नशील रहें द्य
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने विलक्षण प्रतिभा के धनी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के सादगी पूर्ण जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी स्वामी विवेकानंद जी के रूप में हमारे समक्ष हैं द्य आपके हृदय में अपार करुणाए दयाए परोपकार एवं सभी जीवों के प्रति स्नेह है द्य संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी को अपना गुरुदेव मानकरए देशभक्ति व मानव कल्याण के लिए निरंतर प्रयास ही श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी का मूलमंत्र है द्य छात्राओं को प्रेरित करते हुए आपने कहा कि वे सदैव श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा बताए गए संस्कारों के मार्ग पर चलते हुए माता.पिता एबड़े .बुजुर्गों एसमाज व देश की सेवा करेंगी द्य
जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी एवं समस्त शिक्षक. शिक्षिकाओं ने सम्मान व खुशी से ओतप्रोत संदेशों के माध्यम से अपनी कृतज्ञता व्यक्त की द्य विद्यालय की छात्राओं ने अपने प्रेम व आदर के रंगों से सजे हुए सुंदर कार्डस बनाकर श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के प्रति अपना स्नेह प्रकट किया द्य
इस प्रकार समस्त नवनिध विद्यालय परिवार ने विविध प्रकार से श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी को जन्मदिवस की बधाई दी एवं सभी शिक्षक .शिक्षिकाओं ने यह संकल्प लिया कि वे श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के बताए गए सेवाए सत्कर्म एवं देशभक्ति के मार्ग पर चलते हुएए आपकी शिक्षा व संस्कारों को छात्राओं में रोपित करते हुए पूर्ण श्रद्धा भाव से अपना कर्त्तव्य निर्वहन करेंगे द्य
0 Comments:
Post a Comment