728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- ताली,थाली, शंख और ब्लैक आउट कर किया विरोध प्रदर्शन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :-- ताली,थाली, शंख और ब्लैक आउट कर किया विरोध प्रदर्शन


लॉक डाउन के दौरान देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिऐ आम जनता से अपील की थी उसी तर्ज पर आज राजधानी भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में  कपड़ा व्यापारियों के द्वारा शाम 7 बजे  ताली, थाली, शंख बजा ब्लैक आउट कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया। दरअसल मामला है कि अभी तक कपड़ा व्यापारियों के द्वारा कपड़े पर 5% जीएसटी टैक्स दिया जाता रहा है


लेकिन 1जनवरी से ये टैक्स 5% से बढ़कर 12% होने जा रहा है जिससे चलते कपड़ा व्यापारियों में रोस है इस जीएसटी टैक्स के बढ़ने से आम जनता की जेब पर इसका असर देखने में आएगा। मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) कपड़े की सबसे बड़ी मार्केट है इस मार्केट का सालाना व्यापार करीब 500 करोड़ रुपए से अधिक का होता है इस मार्केट में राजधानी भोपाल के साथ साथ मध्यप्रदेश के लगभग सभी स्थानो से व्यापारी यहां आते हैं ।थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी ने कहा कि हमारी केन्द्र सरकार से मांग है कि जो कपड़े पर 5% जीएसटी टैक्स है जिसको बढ़ाकर 12% कर दिया गया है उसे यथावत 5%ही रहने दिया जाए मध्यप्रदेश के हमारे कई शहरों के व्यापारियो के द्वारा ये सुनिश्चित किया गया था कुछ दिनो बाद अभी एक बैठक रखी गई है जिसमे आगे की रणनीति बनाई जाएंगी

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- ताली,थाली, शंख और ब्लैक आउट कर किया विरोध प्रदर्शन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com