AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- क्राईस्ट मेमोरियल स्कूल बैरागढ़ के प्रांगण में क्रिसमस पर्व का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार हिमथानी , दयाल दास डेटानी एवं अनिरूद्ध खत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम की षुरूवात यीषु मसीह के जन्म गान से की गई। संस्था के अध्यक्ष डाॅ. मेनिस मैथ्यूज़ जी ने मुख्य अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत किया गया। डेटानी परिवार की तरफ से हर वर्ष स्व. जया डेटानी की याद में दिया जाने वाला स्मृति चिन्ह मेधावी विद्यार्थीयों को उन्की पिछली कक्षाओं में प्राप्त वार्षिक परिणाम के आधार पर दिया गया। विद्यालय के षिक्षकगणों ने ईषु मसीह जन्म महोत्सव पर एक समूह गान की प्रस्तुति दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन एवं नाटक द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण किया गया। विद्यालय में 100ः उपस्थिति के लिए भी कक्षा एक से नौ तक के विद्यार्थीयों को उत्साहित करने के लिए षाला के संचालक महोदय द्वारा गिफ्ट दिये गए। साधुवासवानी महाविद्याल के अध्यक्ष महोदय दया दास डेटानी ने सरकार की कुछ योजनाओं की जानकारी सब के साथ साझा की। क्राईस्ट मेमोरियल विद्यालय से बारहवी कक्षा में 85 प्रतिषत अंक लाने वाले गरीब परिवार के छात्र - छात्राओं को महाविद्यालय में निःषुल्क प्रवेष की घोषणा की। मुख्य अतिथि राज कुमार हिमथानी ने षाला के छात्रों के अनुषासन एवं अध्यक्ष के कठिन परिश्रम की सराहना की। अनिरूद्ध खत्री ने अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा छात्रों का प्रोत्साहित किया एवं उन्होंने स्वयं को कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर गदगद महसुस किया। विद्यालय के संचालक महोदय डाॅ. मेनिस मैथ्यूज़ ने क्रिसमस के बारे में सभी को बताया की क्रिसमस क्यों मनाते हैं एवं प्रभु यीषु ने लोगों की भलाई के लिए अपने प्राण तक दे दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य परमेन्द्र दरयानी के जन्मदिन का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति चावला सिधवानी एवं सिमरन हसानी ने किया और कार्यक्रम की रूप रेखा एवं व्यवस्था श्बिता मेहता एवं ग्रेसी मैथ्यूज़ ने की। इस तरह से कार्यक्रम की समाप्ति पर कादम्बनी साहू ने सभी का कार्यक्रम में भाग लेने एवं हिस्सा बनने के लिए सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम को कोविड-19 एवं सोषल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।
0 Comments:
Post a Comment