728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- फाटक रोड पर फ्लाईओवर के नक्शे के साथ MLA रामेश्वर शर्मा ने लगायी जनता NOC बोले स्थानीय व्यापारियों की सहमति जरूरी।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :- फाटक रोड पर फ्लाईओवर के नक्शे के साथ MLA रामेश्वर शर्मा ने लगायी जनता NOC बोले स्थानीय व्यापारियों की सहमति जरूरी।


50 साल पुरानी, 3 लाख आबादी की मांग फाटक रोड पर ROB निर्माण की मांग पूरी होने जा रही - रामेश्वर शर्मा जो जनता तय करेगी वो होगा, 7 दिन बाद फिर बैठक- रामेश्वर 22 करोड़ से बनेगा फ्लाईओवर, जनता NOC के बाद होगी अग्रिम कार्यवाही संत हिरदाराम नगर की 50 साल पुरानी और 3 लाख आबादी की माँग फाटक रोड पर फ़्लाइओवर निर्माण का नक़्शा स्थानीय नागरिक बंधुओ एवं व्यापारियों से स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने साझा कर फ़्लाइओवर निर्माण की विस्तृत जानकारी से उन्हें अवगत कराया . ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुज़ूर विधानसभा में जनता एनओसी के माध्यम से एक कार्यक्रम की शुरूआत की है जनता एनओसी के माध्यम से विधायक शर्मा स्थानीय नागरिक बंधुओ से उनकी सहमति के साथ उनके सुझाव लेने संबंधित विभाग के साथ उनके बीच पहुँचते है । बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने फाटक रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए जनता एनओसी में नागरिको से सीधा संवाद किया . व्यवस्थित विस्थापन का ब्लू प्रिंट तैयार, 7 दिन बाद फिर बैठेंगे बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने फाटक रोड पर बनने वाले फ़्लाइओवर के प्रस्तावित नक्शे को स्थानीय व्यपारियों नागरिको से साझा करते हुए बताया कि फ्लाईओवर निर्माण में जिन दुकानो को हटाया जाएगा उन्हें फ़्लाइओवर के नीचे 15×14 की दुकाने 12 फ़िट चौड़े सर्विस रोड, 2 मीटर पार्किंग के साथ बनाकर दी जाएगी. श्री शर्मा ने बताया कि दोनों सर्विस रोड पुल के बीचों बीच इंटर कनेक्टेड रहेंगे, साथ ही सर्विस रोड के लिए एक अंडरपास भी बनाया जाएगा जिससे छोटे दो एवं चार पहिया वाहन आ जा सकेंगे ।22 करोड़ में बनेगा फ्लाईओवर, जनता NOC के बाद होगी अग्रिम कार्यवाही विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बहुप्रतीक्षित इस फ्लाईओवर निर्माण की अनुमानित कीमत 22 करोड़ होगी, स्थानीय नागरिक बंधुओ की सहमति के बाद फ्लाईओवर निर्माण संबंधी विभागीय औपचारिकताओ को पूर्ण किया जाएगा । भूमि पूजन के बाद लगभग एक वर्ष में फ्लाईओवर का निर्माण की मियाद रखी जायेगी, 7 दिन बाद पुनः बैठ कर फाइनल रूप दिया जाएगा ।सरकार जो चाहती है वो करती है, परंतु भाजपा सरकार जो जनता चाहती है वो करती है- रामेश्वर शर्मा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जनता एनओसी में नागरिक बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे मेरा रिश्ता विधायक के तौर पर बाद में है उससे पहले मैं आपके परिवार का सदस्य हूँ, आपका भाई हूँ, बेटा हूँ । श्री शर्मा ने कहा कि सरकारे जो तय कर लेती है वो करती है परंतु भाजपा सरकार जो जनता तय करती है वो करती है. 3 लाख की आबादी इस फ्लाईओवर से लाभान्वित होगी परंतु वर्षों से जो लोग यहाँ व्यापार व्यवसाय कर अपने परिवार का पेट पाल रहें है उन्हें भी नज़र अंदाज नही किया जा सकता । श्री शर्मा ने कहा कि 7 दिन बाद हम फिर नागरिको से बात कर फ्लाईओवर के नक्शे का फाइनल रूप देंगे ।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील, एसडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- फाटक रोड पर फ्लाईओवर के नक्शे के साथ MLA रामेश्वर शर्मा ने लगायी जनता NOC बोले स्थानीय व्यापारियों की सहमति जरूरी। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com