MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने कम्युनिटी हाल में आवासीय व शापिंग परिसर का किया स्वागत।
कहा विकास के काम में विरोध नहीं करना चाहिए । भोपाल। संत हिरदाराम नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों ने वार्ड 5 स्थित थद्धाराम कम्युनिटी हाल को शापिंग एवं आवासीय परिसर में तब्दील करने की योजना का स्वागत किया है, और कहा है कि इससे न केवल स्थानीय स्तर पर लोगों की अपने आवास की आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी बल्कि दुकानों के निर्माण से युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। यहां जारी बयान में अग्रणी व्यापारिक संस्था थोक वस्त्र व्यवसाय संघ (कपड़ा एसोसियेशन) के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, महासचिव दिनेश वाधवानी, सचिव विकास जनयानी, पूर्व अध्यक्ष रमेश जनयानी, चन्द्रप्रकाश ईसरानी, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन एवं बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, महासचिव शेट्टी चंदनानी, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी, नव युवक सभा के अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी आदि संगठनों ने कहा है कि थद्धाराम कम्युनिटी हाल का बीते दो दशक से कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है, वह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, अगर उसके स्थान पर आलीशान शापिंग एवं आवासीय परिसर विकसित होता है, तो यह स्थानीय नागरिकों को बहुत बड़ी सौगात होगी।
स्व. थद्धाराम की स्मृति बनेगी चिरस्थाई
संत हिरदाराम नगर के इन व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने कहा है कि कम्युनिटी हाल को स्व. थद्धाराम ज्ञानचंदानी शापिंग एवं आवासीय परिसर में तब्दील करने से स्व. थद्धाराम ज्ञानचंदानी की स्मृति चिरस्थाई बन जाएगी और यहां निवास करने वाले लोग जब देश विदेश में जाएंगे तो यह कहेंगे कि हम स्व. थद्धाराम ज्ञानचंदानी बिल्डिंग में निवास करते हैं।
विकास का विरोध अच्छी बात नहीं
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन, कपड़ा एसोसियेशन एवं नव युवक सभा के इन पदाधिकारियों ने कहा है कि हर काम को राजनीतिक एवं द्विवेष भावना के चश्में से नहीं देखना चाहिए अगर किसी क्षेत्र का विकास होता है, तो राजनीतिक एवं व्यक्तिगत मतभेदों से परे हटकर उसका स्वागत करना चाहिए। जिस कम्युनिटी हाल का दो दशक से इस्तेमाल नहीं हुआ है, जहां नगर निगम का कबाड़ा भरा है, तथा रात के समय दीवार फांदकर कथित रूप से असामाजिक तत्व प्रवेश करते हैं, उस कम्युनिटी को आवासीय एवं शापिंग परिसर में तब्दील कर जनता को अच्छी सौगात मिलने की योजना है, तो उसका स्वागत करना चाहिए। इन संस्थाओं ने विरोध करने वालों की कड़े शब्दों में निदंा की है।
जल्द अमल करने की मांग
इन संगठनों ने स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा से स्व. थद्धाराम कम्युनिटी हाल को जल्द से जल्द शापिंग एवं आवासीय परिसर में परिवर्तित करने की योजना पर अमल कराने की मांग की है ताकि संत हिरदाराम नगर की जनता को नई सौगात मिल सके।
फोटोः- जर्जर हालत में कम्युनिटी हाल
महेश खटवानी
प्रवक्ता
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत
संत हिरदाराम नगर-भोपाल
0 Comments:
Post a Comment