AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- राहुल नगर मे पीने का पानी एवः रोड को लेकर काग्रेस नेताओ दूवारा ग्यापन दिया।
जगदीश कुमार सांवले प्रदेस उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण की मौजूदगी में, जगदीश कुमार सांवले ने,नगर निगम ,जोन एक जनसुनवाई मे राहुल नगर पीने का पानी एवः रोड को लेकर जान अधिकारी को ग्यापन दिया है, जगदीश सांवले ने कहा की राहुल नगर वार्ड 4 ओर 5 आता है, सावले जी बताया पिछले कही सालो से यहा के रहवासीयो दूवारा नगर निगम बैरागढ को पिने का पानी को लेकर आवेदन दे चुके हैं,लेकीन इन गरीबो की समस्या हल नही कीया गया, जब राहुल नगर के रहवासी आपने घर का नगर निगम को टैक्स भी देते हैं, जिनकी रसीदें भी हे, यहा के लोगो ने नल कनेक्शन के लिए फाइल करीबन 4 साल पहले वार्ड कार्यालयो मे जमा किया गया था, लेकिन आज तक उस फाइलों का कोई आता पता नही है, सुशीला बाई, ओर गनपत यादव ने बताया की हम लोग नगर निगम, नल कनेक्शन के लिए जाते तो हमे यह कह के भगाया जाता है कि आपके इधर पीने की पाइप लाईन नवी डालेगे, जब आप लोगो को नल कनेक्शन देगे, ,,,,,,ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष एवः झुग्गी नेता जगदीश कुमार सांवले ने कहा की आगर अतिशीघ्र राहुल नगर के रहवासीयो को पीने का पानी की समस्या का समाधान नही किया तो, नगर निगम जोन का घेराव करके आदंलोन कीया जायगा,
जीसकी जबादारी नगर निगम प्रसाशन की होगी ,
जनसुनवाई मे ग्यापन देने वालो मे अशोक मारण बैरागढ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, जगदीश कुमार सांवले प्रदेस उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, गनपत यादव , सुशीला बाई, रामकली बाइ, उर्मिला बाई, रुकमणी राजपुत, सुनीता बाई, बबीता बाई, बीमला बाई, सुगन बाई,
आदी मौजूद थे,
सुचनानार्थ
जगदीश कुमार सांवले
प्रदेश उपाध्यक्ष
मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी प्रकोष्ठ
7898817304
0 Comments:
Post a Comment