AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम जी के निर्वाण दिवस पर कुटिया पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने माथा टेका
बोले संत जी की कृपा है रामेश्वर पर ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम जी साहिब का आज निर्वाण दिवस है, निर्वाण दिवस के अवसर पर हुज़ूर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने संत नगर स्थित उनके समाधि स्थल संत जी की कुटिया पहुंचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ सम्पूर्ण जीवन समाज की सेवा को समर्पित करने वाले संत शिरोमणि हिरदाराम जी साहिब के निर्वाण दिवस के अवसर पर कुटिया पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया है ।
वैसे तो संत जी का आशीर्वाद सदैव रामेश्वर पर है, संत जी का सम्पूर्ण जीवन लाचार, बेसहारो के कल्याण में गुजरा आज भी उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं द्वारा शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में जो अतुलनीय योगदान है वह वंदनीय है । संत जी के नाम से यह संत हिरदाराम नगर उनकी तपो स्थली है यहाँ के कण कण में संत जी विद्यमान है । इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम जी साहिब के परम शिष्य श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, गांधी नगर मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, हीरो ज्ञानचंदानी, महेश खटवानी, सोनू यादव , राहुल राजपूत , बिहारीलाल शराब ,सूरज यादव , हर्षित दुबे राधे महाराज ,सहित अन्य उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment