728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- विधायक विष्णु खत्री ने कोरोना योद्धा के रूप में किया पत्रकारों को सम्मानित।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- विधायक विष्णु खत्री ने कोरोना योद्धा के रूप में किया पत्रकारों को सम्मानित।


बैरसिया।। क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री ने बुधवार को स्थानीय महावीर पैलेस बैरसिया में  कार्यक्रम आयोजित कर बैरसिया विधान सभा क्षेत्र के लगभग 50 पत्रकारों को  शाल श्रीफल भेंट कर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया इस दौरान विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि भारत सहित पूरे विश्व मे फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वस्थ कर्मी पुलिस प्रशासन स्थानीय से लेकर केन्द्र तक प्रशासनिक अमला सहित समाज सेवी संगठन कोरोना फाइटर के रुप में पहचाने जा रहे थे क्योकि अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा के लिए कोरोना से युद्व कर रहे थे इस युद्व ऐसा ही एक अहम भूमिका में अपना किरदार निभा रहे पत्रकार साथी हर आदमी के संपर्क में निरंतर सक्रिय रूप में बने रहे पत्रकारों को कोरोना युद्व के मैदान में जा कर लड़ने के लिए कोई हथियार पीपीई किट कोरोना रक्षक किट कोरोना बीमा उपलब्ध नही कराया गया


फिर भी अपने प्राणों की रक्षा किए बिना अपने देश की जनता और शासन प्रशासन के बीच सेतू की भूमिका निभाते हुए देश के हजारों पत्रकार काल के गाल में समा गए उन्होंने कहा कि पत्रकार सीमित संसाधन के साथ भी अपनी भूमिका बखूबी निभाते चले आरहे है में सभी पत्रकारों का आभारी हूं इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ बैरसिया के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा मध्य प्रदेश ग्रामीण पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी मध्य प्रदेश प्रेस मीडिया पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजू मेहर पत्रकार अशोक चौरसिया अनुपम शर्मा बनालाल सिंह राजपूत विनय सिंह पटेल ताहिर खान आशीष शर्मा सोमत कुशवाह राजेश शर्मा जितेन्द्र शर्मा माधो सिंह दांगी विक्रम राजपूत रत्नेश नामदेव सुनील सक्सेना श्याम साहू प्रेम सिंह दांगी कमल सेन प्रमोद साहू राकेश साहू संतोष शर्मा अवध देवड़ा बृन्दावन शर्मा राजकुमार नामदेव अलक चौरसिया जितेंद्र सेन सहित नगर बैरसिया नजीराबाद एवं गुनगा के पत्रकार मौजूद रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- विधायक विष्णु खत्री ने कोरोना योद्धा के रूप में किया पत्रकारों को सम्मानित। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com