AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ व्यापारी कल करेंगे ब्लैक आउट प्रदर्शन थाली घंटी शंख बजाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन।
जीएसटी 5 % से 12℅ किये जाने का विरोध प्रदर्शन 1जनवरी से लागू होगा बड़ा हुआ GST टेक्स बैरागढ़ व्यापारियों की तैयारी हुई पूर्ण मोदी जी ने घंटी बजाई थी तो समर्थन किया था अब हम घंटी बजाएंगे तो क्या होगा अपील मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार बैरागढ़ में स्थित है वही जीएसटी को लेकर व्यापारियों में चिंता बढ़ी हुई है 1 जनवरी से जीएसटी टेक्स्ट पर फेरबदल करने को लेकर व्यापारी चिंतित हैं कल व्यापारी थाली घंटी शंख बजाकर बड़े हुए जीएसटी टैक्स का विरोध करेंगे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घंटी बजाकर अपनी करेंगे कि इस टैक्स को नहीं बढ़ाया जाए जो टैक्स पुराना चल रहा है उसे ही यथावत रखा जाए।कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष कन्हैया लाल बैरागढ़ व्यापारी चंद्रप्रकाश इसरानी ,।
0 Comments:
Post a Comment