AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- पाटीदार समाज संगठन भोपाल द्वारा स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71 वी पुण्यतिथि पर
पाटीदार समाज संगठन भोपाल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक भवन सयाद्री परिसर भदभदा रोड स्थित में उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक सुंदर लाल पटेल, एम डी पाटील, मनोहर पाटीदार, दुलीचंद , विजय पाटीदार , देवीलाल , मुकेश , विष्णु इंदौरिया, सचिव रमेश पाटीदार, आनंद करो लिया, महेश माधव, सचिन पाटीदार, अध्यक्ष डॉ रमेश माधव, रोहित तेजराज, संजय पाटीदार, प्रकाश नगीना आदि उपस्थित रहेसर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ रमेश माधव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया और उनके अनेक अनेक उपलब्धियों के बारे में समाज के उपस्थित लोगों को बतायास भी उपस्थित लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी अंत में सचिव रमेश पाटीदार द्वारा समाज जनों को धन्यवाद दिया गया।
जल
ReplyDeleteजय सरदार, नमन वन्दन, संगठन ही शक्ति है ,
वधाई हो शुभकामनायें, कर्म प्रधान विश्व करि राखा।