AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी विषय पर कार्यषाला का आयोजन
बुधवार, दिनांक 22 दिसम्बर, 2021 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा साइबर सिक्योरिटी विषय पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी, साइबर स्पेस एवं डिजीटल लाईफ के बारे में बताना था। इस कार्यषाला में विषय विषेषज्ञ के रूप में श्री विवेक शर्मा, सिस्को सर्टिफाईड स्पेषलिस्ट उपस्थित थे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी एक महत्वपूर्ण विषय है। वर्तमान समयानुसार विभिन्न विषयों पर इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु आवष्यक है। अतः छात्राएं इससे आवष्यक रूप से लाभान्वित होंगी।कार्यक्रम के विषय विषेषज्ञ श्री विवेक शर्मा ने साइबर सिक्योरिटी एवं हैकर्स पर बात करते हुए राउटर्स, गेटवे, इंटरफेस, मीडिया प्रोटोकाॅल, ओ.एस.आई. रेफरेन्स माॅडल एवं क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर पर भी बात की। साइबर सिक्योरिटी पर जीवन्त उदाहरण देते हुए उन्होंने आंतरिक एवं बाहरी चुनौतियों को प्रभावी ढंग से बताया। साइबर क्राइम पर चर्चा करते हुए उन्होंने डी.डोस., मालवेयर, फिषिंग, क्रेडेन्षियल अटैक एवं वेबसाइट हाई जैकिंग के साथ रेनसमवेयर, एडवेयर, फाइनेंषियल क्राइम एवं सोषल मीडिया क्राइम इत्यादि पर प्रभावी ढंग से बात की। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त कम्प्यूटर साइंस विभाग को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रो. रीता बुधानी डाॅ. डालिमा पारवानी
विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस विभाग प्राचार्य
मो.नं. 8654099999
0 Comments:
Post a Comment