AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कर्ज से परेशान होकर मकान बनाने वाले ठेकेदार ने खाया जहर.....
कर्ज से परेशान मकान बनाने वाले ठेकेदार ने खाया जहर बैरागढ़ किशनानी अस्पताल में चल रहा है इलाज मकान बनाने के बाद मकान मालिक द्वारा नहीं दिए गए पैसे संत हिरदाराम नगर के राहुल नगर स्थित रहने वाले अमर सिंह ठेकेदार ने खाया जहर मकान मालिक में मकान कंप्लीट करने के बाद पेमेंट देने का किया था पेमेंट समय पर ना होने की वजह से ठेकेदार परेशान हो गया और मटेरियल का पेमेंट समय पर ना होने की वजह से और लेबर का पेमेंट भी समय पर नहीं हुआ इसकी वजह से ठेकेदार परेशान होने लगा और विगत 3 दिन से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उसी कर्जे को लेकर टेंशन में आकर जहर खा लिया अभी स्थिति मरीज की नॉर्मल है निजी हॉस्पिटल में मरीज का उपचार चल रहा है बैरागढ़ पुलिस मौके पर पूरे मामले की सुनवाई कर जांच में जुटी। ठेकेदार अमर सिंह ने बताया यह पूरा मामला कर्ज से परेशान होकर जहर खाया है मकान बनने के बाद भी मकान मालिक ने समय पर नहीं दिया पैसा। पूरी गाथा एक डायरी में नोट की गई है अमर सिंह द्वारा। बैरागढ़ पुलिस कर रही है पूरी मामले की जांच।
0 Comments:
Post a Comment