728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- ब्रहमलीन संत शिरोमणी हिरदाराम साहब जी की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम मंगलवार।

 MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- ब्रहमलीन संत शिरोमणी हिरदाराम साहब जी की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम मंगलवार।


संत नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था युवा सिन्धी मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी ब्रहमलीन संत शिरोमणी हिरदाराम साहब जी की 15वीं पुण्यतिथि श्रृद्धापूर्वक मनाई जायेगी । सबसे पहले संत जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया जायेगा । मंच के अध्यक्ष जयराम नंदवानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संत जी की पुण्यतिथि वर्ष 2007 से निरंतर आज तक संस्था करती चली आ रही है, । कार्यक्रम सुबह 11.00 से 12.00 बजे तक, रामधुनी, व भण्डारा कार्यक्रम 1 से शाम 5 बजे तक मेन रोड पेट्रोल पम्प के पास संत हिरदाराम नगर में संत जी की प्रेरणा से व सिद्धभाउ जी के आशीर्वाद आयोजित किया जायेगा ।

यह कि कोरोना महामारी को देखते हुये शासन के नियम व दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा । 

अपील करने वालों में मंच अध्यक्ष जयराम नंदवानी, महेश खटवानी, लखन नंदवानी, आसन चंदनानी, दिनेश खुशालानी, नारीमल ककवानी, जसवंत तनवानी, चन्दू छतवानी आदि । नगर वासियों से अपील की है कि भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन सफल बनाये । 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- ब्रहमलीन संत शिरोमणी हिरदाराम साहब जी की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम मंगलवार। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com