सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- जलाऊ लकड़ी का कारोबार बंद होने को लेकर आरा मशीन संचालकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
बेरसिया।। बैरसिया नगर व तहसील क्षेत्र के श्मशान घाटों होटलो एवं घरेलू व स्वयं सहायता समूहों में लकड़ी की पूर्ति आरा मशीन संचालकों द्वारा की जाती है जलाऊ लकड़ी बेरसिया वन विभाग डिपो में नीलामी में नहीं मिलने के कारण राजस्व क्षेत्रों में किसानों से अनुपयोगी क्रय करते हैं यह जलाऊ लकड़ी तहसीलदार से परमिशन लेकर वन विभाग से टीपी कटवा कर लाते हैं आरा मशीन संचालको को समय पर परमिशन नहीं मिल रही है इस कारण से भी संचालक लकड़ी समय पर अपने व्यवसायिक परिसर में नहीं ला पा रहे हैं संचालक के पास जलाऊ लकड़ी का स्टॉक एक हफ्ते का शेष है एक हफ्ते बाद मशीन संचालक लोग जलाऊ लकड़ी सप्लाई नहीं कर पाएंगे मशीन संचालको का लकड़ी का कारोबार बंद हो जाएगा जिससे लगभग 300 मजदूर आरा मसीनो पर कार्य कर रहे हैं उनकी रोजी-रोटी बंद हो जाएगी मजदूरों को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा अतःइन सभी समस्या का हल करने को लेकर मशीन संचालक लकड़ी कारोबारीयो ने एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा है आपको बता दे कि नगर में करीब 9 आरामसीन स्थापित है जिनमे करीब 300 मजदूर कार्यरत है जिनपर अब संकट गहरा रहा है ज्ञापन देते समय आरा मशीन संचालक मोहोम्मद इजहार खान, आरिफ अली, वेद प्रकाश बत्रा, तनवीर खां, बादशाह, रईश मिया, शीरान अहमद, कपिल बत्रा, हरिनारायण जोशी सहित लोग मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment