AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- श्री राम नाम संकीर्तन के भव्य आयोजन के पंपलेट का विमोचन किया गया
श्री काल भैरव मठ पर दिनांक 26 27 एवं 28 12 2021 तक होने वाले विशाल संत समागम 33 व वर्ष एवं श्री राम नाम संकीर्तन के भव्य आयोजन के पंपलेट का विमोचन किया गया एवं आयोजन के संबंध में मैं महंत कैलाश दास पंडा बाबा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित आचार्य गंगा प्रसाद शास्त्री भक्तगण द्वारा आयोजन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भक्तगणों को जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक में राजेश मालवीय श्री राम सुदर्शनमानस मंडल के अध्यक्ष राजेश मालवीय जी रेवा धक धड़के योगेश यादव धन सिंह यादव उपस्थित रहे प्रवक्ता पंडित दीपक तिवारी श्री काल भैरव मठ 6267222148
0 Comments:
Post a Comment