AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- केसरियामय हुआ रामेश्वर शर्मा का युवा सदन, केसरिया रक्षा का संकल्प दौहराया गया।
गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों का बलिदान हिन्दू धर्म पर ऋण है - रामेश्वर शर्मा हिन्दू एकता और समरसता का संकल्प जन जन तक पहुंचाने में हमें जुटना है- रामेश्वर शर्मा चार साहिबजादों के नाम से बनाया जाएगा उद्यान, विधायक रामेश्वर शर्मा ने की घोषणा भव्य काशी दिव्य काशी और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार विधायक रामेश्वर शर्मा के मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर "केसरिया रक्षा संकल्प" का आयोजन हुआ । इस अवसर पर महंत हनुमान दास जी, महंत अनिलानन्द जी, महंत कन्हैया दास जी, महंत ओमानंद जी, ज्ञानी दिलीप सिंह जी, शाक्य पुत्र सागर भंते महाराज जी, पंडित कपिल शर्मा, महेंद्र गांधी जी, सतनाम सिंह जी , संत नगर से पंडित जय शर्मा, शैलेन्द्र दुबे जी सहित लगभग एक हज़ार से अधिक नागरिक बंधु उपस्थित रहे । केसरिया रक्षा संकल्प आयोजन को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने केसरिया रक्षा के संकल्प को दोहराया साथ ही सामाजिक समरसता के भाव को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया । केसरिया रक्षा संकल्प आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि 21 से 27 दिसम्बर बलिदान सप्ताह के रूप में मनाया जाता यह वही सप्ताह है जब सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म की रक्षा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादो का बलिदान हुआ । श्री शर्मा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र में से दो युद्ध के मैदान में लड़ते लड़ते शहीद हुए और दो को मुगलो ने दीवार में चुन दिया, ऐसे साहिबजादे अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने केसरिया की रक्षा में हंसते हंसते अपना बलिदान दिया । आज हम अगर हिन्दू है तो उसमे गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिबजादों का बलिदान छुपा है । हम सभी चार साहिबजादों को नमन करते है ।
शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हुज़ूर विधानसभा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के नाम से उद्यान का निर्माण कराया जाएगा । श्री शर्मा ने कहा कि आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती है श्री शर्मा ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने सनातन संस्कृति एवं वैदिक परम्परा को जीवित रखने के लिए हिन्दू विश्विद्यालय की स्थापना कर हिन्दुओ की वैदिक परंपरा को विश्व भर में प्रसारित करने का काम किया । श्री शर्मा ने कहा कि हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज जन्म जयंती भी है , श्रद्धेय अटल जी का राष्ट्रवाद को समर्पित जीवन किसी विश्विद्यालय की शिक्षा से कम नही । हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय के साथ हिंदी-हिन्दू और हिंदुस्तान को समर्पित अटल जी को हम नमन करते है ।भव्य काशी दिव्य काशी और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार हुआ युवा सदन पर आयोजित केसरिया रक्षा संकल्प आयोजन में पधारे बंधुओ ने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण के भव्य और दिव्य निर्माण के लिए, अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर निर्माण, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के सौंदर्यीकरण के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया ।
0 Comments:
Post a Comment