728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में विषेष सत्र का आयोजन।

 MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में विषेष सत्र का आयोजन।


 संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा केरियर प्रोस्पेक्ट्स पोस्ट पेंडेमिक विषय पर विषेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का मुख्य उद्देष्य पेंडेमिक के पश्चात् छात्राओं को रोजगार के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में बताना था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री सुधीर पांडे, प्रोग्राम चेयर एम.बी.ए., श्री समीर चावड़ा, सीनियर मैनेजर, ग्रेजूएट एडमिषन आॅफीस, श्री श्वेतांग कुमार पांचाल, मैनेजर एडमिषन एंड ब्रांडिंग, एम.बी.ए. प्रोग्राम, डाॅ. षिल्पी गर्ग, केरियर काउंसलर, लाईफ कोच एंड साइकोलोजिस्ट, अमृत मोदी स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद यूनिवर्सिटी विषेष रूप से उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि छात्राओं को भविष्य निर्माण हेतु इस प्रकार के आयोजन आवष्यक हैं। अपने क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों को जानकर वह उच्च षिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। महामारी के पष्चात् विभिन्न चुनौतियों का सामना कर वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगी, ऐसा मेरा विष्वास है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुधीर पांडे ने वर्तमान पीढ़ी की रोजगार संबंधी आवष्यकताओं पर बात करते हुए व्यवहार, अभिप्रेरणा, समाजषास्त्र, सामाजिक संरचना एवं समस्याएं, दर्षनषास्त्र, नैतिक मूल्य, षिक्षा व्यवस्था, वित्त, सोषल मीडिया, विपणन, उपभोक्ता व्यवहार पर सविस्तार उदाहरण सहित सविस्तार बताया। उन्होंने कहा कि षिक्षा का उद्देष्य श्रेष्ठ नागरिक बनकर जीवन में निरन्तरता लाना है। कोविड ने हमें कई महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया है। 

श्री समीर चावड़ा ने प्रोफेसर, प्रोस्पेक्ट्स, प्लेसमेंट्स, प्राइजिंग पर बात करते हुए छात्राओं को लाइफ साइंसिस, टेक्नोलाॅजी, वाणिज्य एवं प्रबंध में उपलब्ध विभिन्न केरियर संबंधी अवसरों को बताया।

श्री श्वेतांग कुमार पांचाल ने छात्राओं को कैट, मैट, जी.आर.ई., सी.मैट, स्नैप इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में प्रभावी ढंग से बताया। 

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा वेबिनार के सफल आयोजन हेतु समस्त टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में विषेष सत्र का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com