728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा ब्रांडेड एन 95 मास्क और आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया ।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा ब्रांडेड एन 95 मास्क और आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया ।


लालघाटी मे बाँटे गए‌ काढ़े और मास्क विगत दिवस लालघाटी चौराहे पर आनंद सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा 500 से ज्यादा लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा एवं कोरोना में बचाव में सहायक एन95 मास्क वितरित किया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर बी.एल.सुमन, राजेश केवलानी, डॉ मसूरी सेवा के लिए शामिल हुए। इस अवसर पर आनंद सबधाणी ने कहा कि कोरोना कि तीसरी लहर ने हमारे देश में दस्तक दे दी है परंतु हमें डरने-घबराने की जरूरत नहीं है इसका सामना दृढ़ता के साथ करना है मास्क, फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग और सेनिटाईज़र का उपयोग करना होगा साथ ही साथ नियमित रूप से काढ़े का सेवन करना होगा एवं अपने परिवार को और अपने देश को लॉकडाउन से बचाना होगा। इस अवसर पर डॉ सुमन ने कहा कि आमतौर पर हमने बहुत जगह मास्क वितरण देखे हैं परंतु सब लोग औपचारिकता पूर्ण करने के लिए मास्क का वितरण करते हैं मगर आज आनंद सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा ब्रांडेड एन95 मास्क और आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया जो अपने आप में सराहनीय है। इस मौक़े पर मसूरी ने ना केवल मास्क दिया बल्कि लोगों को पहनाया भी। विवेक कुमार, रानी झा, मुस्कान गुप्ता, कल्पना अभीचंदानी, हर्षिता शर्मा, विभूति नारायण, अविनाश भार्गव, सुनील विश्वकर्मा सहित लगभग 500 लोगों ने काढ़ा एवं मास्क लेकर फायदा लिया एवं मास्क पहनने का प्रण भी किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा ब्रांडेड एन 95 मास्क और आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com