AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 50 वर्ष होने पर स्टूडेंट्स को मिलेगी फीस में 50 प्रतिशत की छूट- आनंद सबधाणी
सबधाणी कोचिंग के 50 सफलतम वर्ष पूर्ण 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य की ख़ुशी में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट की ओर से सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि ईएसआइसी, रेलवे, व्यापमं, एसएससी, इंश्योरेंस, बैंक, एमपीटेट, एसएससी एवं पीएससी की तैयारी कर रहे हैं सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक छोटी सी पहल की जा रही है इस पहल के अंतर्गत 22 फ़रवरी, मंगलवार तक प्रवेश लेने पर सभी विद्यार्थियों को कोचिंग फीस में 50ः का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह पहल सबधाणी कोचिंग की पीएनटी चैराहा, लालघाटी, अशोका गार्डन, एमपी नगर एवं गुलमोहर सभी शाखाओं में, सभी समायावधि के काड्र्स पर उपलब्ध रहेगी।
प्रथम 500 स्टूडेंट्स के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चल रही इस योजना में अब तक कई विद्यार्थी का प्रवेश हो चुका है और अब मात्र 76 सीट रिक्त है आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर एवं मोटिवेशनल स्पीकर आनंद सबधाणी ने बताया कि इस प्रकार की योजनाएं लाने का उद्देश्य बस इतना है कि हमारे भोपाल शहर का कोई भी विद्यार्थी धन के अभाव में सरकारी नौकरी की तैयारी से वंचित रह जाते हैं, उन्हें कम और रियायती दर पर पढ़ाई और समान अधिकार दिलाया जा सके, ताकि सब पढ़े-सब बढ़े का वाक्य चरितार्थ हो सके। ज्ञात है कि सबधाणी कोचिंग से पिछले 50 वर्षों में पढ़कर अब तक कुल 115898 विद्यार्थी संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रशासनिक पदों पर अधिकारी एवं क्लर्क आदि पदों पर कार्यरत है।
भवदीय
(आनंद सबधानी)
0 Comments:
Post a Comment