728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सन्तनगर मंडल की समर्पण निधि की आवश्यक बैठक सम्पन्न।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सन्तनगर मंडल की समर्पण निधि की आवश्यक बैठक सम्पन्न।


भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा चलाये जा रहे समर्पण निधि अभियान के तहत भोपाल जिले के सन्तनगर मंडल में मंडल अध्यक्ष कमल विधानी के नेतृत्व में प्रमुख कार्यकर्ताओ के बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें भोपाल जिले के संगठन प्रभारी पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष महेन्द यादव जी ने समर्पण निधि अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से समझाया व जिले के उपाध्यक्ष व भोपाल जिले के समर्पण अभियान के प्रभारी सतीश विष्वकर्मा व जिले के उपाध्यक्ष हुजर विधानसभा के प्रभारी राहुल राजपूत एवं मंडल के समर्पण निधि अभियान के प्रभारी चन्दू भैया ने कार्यकर्ताओं से समर्पण निधि के कार्य को कैसे बुथ स्तर के कार्यकर्ता तक पोहोचाया जाए बताया,कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी द्वारा किया गया,व आभार मंडल उपाध्यक्ष महेश खटवानी द्वारा किया, कार्यक्रम में वरिष्ट नेता राजेश हिंगोरानी, किशन अच्छानी,वासुदेव वाधवानी,दीपा वासवानी,मनीष बागवानी,उमेश नागर,सुमित आहूजा,शेट्टी चंदनानी,पुरूषोत्तम जी,शंकर मेघानी,लवीन मनसुखानी,नरेंद्र बिस्ट,मिक्की दास,हर्षित दुवे,राजेश लालवानी,विजय डोडानी,हिमांशू चौकीकर,हेतराम विदुआ,मिथलेश गुप्ता,मौजूद रहे

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सन्तनगर मंडल की समर्पण निधि की आवश्यक बैठक सम्पन्न। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com