AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समाज के उत्थान के लिए मुम्बई में जगदीश आसवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले।
मध्यप्रदेश अखिल भारतीय सिन्धी समाज के उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी अपने मुम्बई दौरे पर,अखिल भारतीय सिन्धी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागरानी से मिले व मध्यप्रदेश की सिन्धी समाज के विकास और उत्थान पर गहन चर्चा की,आसवानी ने उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो का भी उल्लेख किया जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरहाना की,व कहा कि समाज भिभिन्न छेत्रो में विकास करने के लिये सन्गठन होना जरूरी है व अखिल भारतीय सिन्धी समाज इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,आसवानी द्वारा नागरानी जी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आने के निमंत्रण भी दिया जिसे उन्होंने सहज ही स्वीकार किया,जल्द ही भोपाल आएंगे नागरानी
0 Comments:
Post a Comment